वीपीएन कैसे काम करता है –
VPN का सबसे अहम् काम होता है आपके connection को या फिर आप internet पर जो भी काम कर रहे हैं उन सभी को सुरक्षित रखना. उसके साथ साथ VPN का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायेदा ये है की internet पर जो भी restrictions होते हैं जैसे कुछ कुछ ऐसे website हैं जिसको हम अपने देश में access नहीं कर सकते हैं तो वो website हम VPN की मदद से आसानी से access कर पाएंगे।
मतलब जो website आपको पहले देखने की इजाजत नहीं मिलती थी अब वो website आप VPN के जरिये से देख सकते हैं.
जब हम अपने device को VPN के साथ connect करते हैं तब वो device एक local network की तरह काम करता है और हम जब भी उस website को अपने phone के browser में डाल कर search करते हैं जो हमारे देश में block है तब VPN अपना काम करना शुरू करता है.
User के request को उस blocked website के server पर VPN के जरिये भेजता है और फिर वहां से website का सारा content और information user के device में दिखा देता है.
आप एक देश में रहकर दुसरे देश के VPN से जब connect करते हैं तो वो काम होता है tunneling के जरिये और वो काम बड़े ही असानी से हो जाता है।
क्यूंकि वो website उस देश में block नहीं है जो हमारे देश में है तो आप वहां के VPN से connect हो जाते हैं उसके बाद उस VPN और आपके VPN के बिच एक network connection बन जाता है जो encrypted होकर रहता है जिसका मतलब है कोई भी उस network से personal detail चोरी नहीं कर सकता और फिर आप उस VPN के जरिये website को access कर सकते हैं.
VPN का इस्तेमाल करने के लिए internet पर बहुत सारे software मौजूद हैं कुछ free version के हैं और कुछ paid version के हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने smartphone और Computer दोनों में install करके कर सकते हैं.
No comments