शिखर धवन ने ट्रेनिंग सेशन की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की
इस बीच सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्रेनिंग सेशन की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें शिखर के अलावा धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। धवन ने अपने पोस्ट में लिखा की इन दोनों चैंपियन (रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार) को देखकर अच्छा लगा। इनके साथ ट्रेनिंग करना हमेशा मजेदार होता है। इस फोटो पर लोगों के खूब कमेंट और लाइक्स मिल रहे हैं।
मालूम हो कि शुक्रवार को क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने केएल राहुल को कप्तान बनाया है क्योंकि रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज के उपकप्तान होंगे।
Post Comment
No comments