सुशांत की बॉडी पर बने इस टैटू ने खोले सारे राज, जानिए
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत अपनी माँ के बड़े करीब थे, उनकी माँ की मौत जब वो 16 साल के थे तभी हो गई थी। लेकिन वो हमेशा अपने इंटरव्यू में अपनी माँ का जिक्र करते रहते थे।
पहला टैटू अपनी माँ को किया समर्पित
सुशांत सिंह राजपूत को टैटू को लेकर काफी दीवानगी थी लेकिन वो कभी क्लियर नहीं थे कि उन्हें क्या बनवाना है। उनकी खोज 2016 में ख़त्म हुई और उन्होंने अपना पहला टैटू बनवाया। टैटू में उन्होंने पंचतत्व, माँ और एक बच्चा बनवाया और ये टैटू उन्होंने अपनी स्वर्गीय माँ को समर्पित किया। उनका मानना था कि ये पांचो पंचतत्व में उनकी माँ और वो एक हैं। इसके लिए सुशांत ने बकायदा इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी लिखा था, जिसमें लिखा ‘पहला टैटू, पंचतत्व, माँ और मैं।’ इस टैटू को समीर पतंगे ने डिजाइन किया था।
सुशांत जब डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे, तब भी वो अपनी माँ के काफी करीब थे, उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट भी अपनी माँ को ही समर्पित किया था, उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट में अपनी माँ का कोलाज शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में आंसू, मुस्कराहट और खुशमिजाज सपनों के साथ धुंधलाता हुआ अतीत…..दोनों के बीच बातचीत।
No comments