Breaking News

फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रैंड शिबानी दांडेकर की मार्च में होने जा रही शादी

 2022 शुरू हुआ नहीं कि बॉलीवुड के लवली कपल फरहान अख्तर  और उनकी गर्लफ्रैंड शिबानी दांडेकर की मार्च में होने जा रही शादी इन दिनों बी टाउन के हॉट टॉपिक में से एक बनी हुई है. हालांकि शादी की तारीख को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था कि आखिर किस दिन ये कपल शादी के बंधन में बांधेगा लेकिन अब खबर आ रही है कि शादी की तारीख का ऐलान जल्द होने वाला है और इसे खुद ये कपल अपने फैंस के साथ शेयर करने वाला है.



खास दिन होगा शादी की डेट का खुलासा-

जब से खबर आई है कि फरहान अख्तर की सिर मार्च में सेहरा सजने वाला है तबसे हर जगह उनकी शादी की हर अपडेट के लिए उनके फैंस बेताब हो चले हैं कि आखिर मार्च में किस दिन फरहान बनायेंगे शिबानी को अपनी दुल्हनिया?

No comments