Breaking News

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को लेकर आखिर रखी सावंत ने क्या कहा

 बिग बॉस 15 के रविवार के एपिसोड में, तेजस्वी प्रकाश को उस समय झटका लगा जब उन्हें पता चला कि लोगों का मानना ​​है कि घर के बाहर उनका एक बॉयफ्रेंड है और ये बात उन्हें और करण कुंद्रा  को और किसी ने नहीं बल्कि राखी सावंत  ने बताई. करण भी कुछ देर के लिए राखी की बातों में आ गए और उन्होंने तेजस्वी को उनके पहले रिश्ते के बारे में पूछा. ये सब तब शुरू हुई जब राखी सावंत ने बिग बॉस के घर में नजर आने वाली करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की नजदीकियों पर आपत्ति जताई और उन्हें एक हद में रहने के लिए कहा.




अपनी बात तेजस्वी के सामने रखते हुए राखी ने तेजस्वी को यह चेतावनी भी दी कि वह घर से बाहर जाकर उनसे शादी करेगा या नहीं यह कहा नहीं जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि एक बार सगाई हो जाए फिर जितना एक दूसरे के करीब आना है आ जाओ लेकिन अब यहा बिग बॉस के घर में यह सब नहीं करना.
तेजस्वी को नहीं पसंद आई राखी की बात
राखी ने तेजस्वी से कहा, "लोग प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन तुम लोग हदें पार कर रहे हो. तुम लोग काफी ज्यादा ही कर रहे हो. मैं देख सकती हूं, तुम उस पर झपटती हो और हमेशा उसे गले लगाने की कोशिश करती हो. मुझे पता नहीं है कि वह तुमसे शादी करेगा या नहीं. जब आप घर से बाहर जाओगे और सगाई हो जाएगी. तब आप यह कर सकते हैं." राखी ने तेजस्वी से यह भी कहा कि "मुझे आशा है कि आप समझ गई होंगी कि मैं क्या कहना चाह रही हूं."

No comments