Breaking News

रहाणे का बना टेस्ट क्रिकेट में पहला गोल्डन डक

 हालांकि रहाणे के टेस्ट क्रिकेट में का पहला गोल्डन डक जरूर था लेकिन इससे पहले भी वो नौ बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। क्रिकेट प्रेमियों को बता दें कि जब कोई बल्लेबाज अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होता है तो उसे गोल्डन डक कहते हैं। इसमें बल्लेबाज एक गेंद खेलकर ऑउट होता है।रहाणे के पिछली 19 पारियों को देखें , तो वे कुछ खास नहीं कर पाए हैं। हालांकि इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और कप्तान के भरोसे की वजह से उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल जाती है। 


बता दें कि रहाणे ने आखिरी बार टेस्ट में शतक साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था।वे पिछली 9 पारियों में दो बार जीरो पर आउट हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 48 और 20 रन बनाए थे। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में 4 रन बनाए थे।

No comments