Breaking News

देसी जुगाड़ ओर देशी फार्मूले कभी कभी होते हैं किसी भी मर्ज की अचूक औषधि


दोस्तों आज हम अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से आपको एक ऐसी देशी घास के बारे में बात करने वाले हैं, जो ज्यादातर बरसात के मौसम में आसानी से मिल जाती है, हम बात कर रहे हैं, अकरकरा नाम के घास की, इसका उपयोग करके कई परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है, तो चलिए जान लेते हैं अकरकरा के फायदे और इसके उपयोग का सही तरीका।



लकवा और दांत दर्द के लिए संजीवनी के समान है ये घास, जानिए इसका नाम और उपयोग का सही तरीका


अकरकरा के फायदे





सिरदर्द में


लगातार सिरदर्द रहने पर अकरकरा की जड़ और फूल को पीसकर हल्का गर्म कर लें, और इसे माथे पर लगा लें, इससे सिरदर्द में आराम मिलता है।
लकवा होने पर






लकवा यानि पक्षाघात होने पर महुआ के तेल के साथ अकरकरा की जड़ का पाउडर मिलाकर लकवाग्रस्त स्थान पर लगायें, यह लकवा को ठीक करने में मददगार है।
दांत दर्द में





अगर दांतों में दर्द रहता है और दांत में कीड़े हो गये हैं तो, ऐसे में 10 ग्राम अकरकरा की जड़ या फूल को 2 ग्राम कपूर और 1 ग्राम सेंधा नमक मिलाकर पाउडर बना लें, अब इस पाउडर से मंजन करें, इससे दांतों के दर्द और कीड़ों से आराम मिलता है।





आर्थराइटिस में


इसके लिए अकरकरा की जड़ का पेस्ट बनाकर हल्का गर्म कर लें, फिर इस पेस्ट को गठिया या आर्थराइटिस वाले स्थान पर लगायें और हल्का मसाज करें।

No comments