Breaking News

इस बार धमाका होगा और भी बड़ा पहले से भी ज्यादा मॉर्डन ओर स्टाइलिश होगी इस बार महिंद्रा की ये SUV


फ़ॉर व्हीलर्स निर्माता कंपनी महिंद्रा जल्द ही अपनी न्यू स्टायलिश थार ऑफ़रोडिंग SUV के 2020 मॉडल को बहुत ही जल्दी  लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा कंपनी इस एसयूवी की टेस्टिंग बहुत  समय पहले ही अपने ट्रायल के रूप में शुरू कर चुकी है और हाल ही में इस एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल को स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा इस एसयूवी को अगले साल यानी 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने वाली है।





नई महिंद्रा थार पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी होगी और इसके लुक भी पहले के मुकाबले मॉडर्न और स्टाइलिश होंगे। 2020 महिंद्रा थार में 2 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज इंजन देखने को मिलेगा जो 120 हॉर्स पावर की ताकत 300 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान कर पाने में सक्षम होगा। यह इंजन बीएस 6 उत्सर्जन नियम से लैस होगा। क्योंकि यह एसयूवी अपने ऑफ़रोडिंग के लिए जानी जाती है इसलिए 4 व्हील ड्राइव भी इसमे मौजूद होंगे।






इस एसयूवी का ग्राउंड क्लेरेंस भी 200 मिलीमीटर का होगा जो इसे बेहतरीन ऑफ़रोडिंग स्किल प्रदान करेगा। महिंद्रा इस एसयूवी को हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप वैरिएंट में पेश करेगी।

No comments