सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी करके कहा कि वह कोरोनावायरस महामारी के चलते मंगलवार (21 अप्रैल) को अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे. साथ ही उन्होंने अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार में रहें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता को पेट मे दर्द और सांस लेने की तकलीफ की वजह से बीते 12 मार्च को दिल्ली स्थित एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था. हंसमुख स्वभाव के धनी आनन्द सिंह बिष्ट फारेस्ट विभाग के रेंज अधिकारी के पद से रिटायर होने बाद सामाजिक कार्यो में व्यस्त रहते थे।
माननीय मुख्यमंत्री जी आदित्यनाथ कोरोना के चलते बो अपने पिता की अंत्येष्टि में भी शामिल नहीं हो पाएंगे।
धन्य है ऐसे राज्य के मुख्यमंत्री जो जनता के लिये खुद अपनो के लिए भी भूल गए।
वो लगातार जनता की सेवा के लिए निरन्तर मीटिंग व जिलों की कमान खुद सम्भाले हुए हैं।
No comments