Breaking News

बहुत हुआ आराम अब आयी है इम्तिहान की घड़ी कुछ इस तरह ही पेश आने बाला है ये क्रिकेटर


वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के सुपरमैन ट्वेंटी और वनडे श्रंखला में आराम मिलने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज में कमाल दिखाने के लिए बेताब हैं।




IND vs WI: इतिहास रचने से एक मैच दूर बुमराह, कोई तेज गेंदबाज नहीं कर सका ऐसा।




वेस्टइंडीज के के साथ पहला टेस्ट 22 अगस्त से एंटिगा में होने वाला है। जिसमें जसप्रीत बुमराह का खेलना लगभग पक्का है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह के पास एक कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका है।


सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले फ़ास्ट बॉलर-




विंडीज के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच में एक विकेट लेते ही बुमराह के टेस्ट करियर में 50 विकेट पूरे हो जाएंगे। इतना हीं नहीं ऐसा करते हीं वो सबसे तेज 11 टेस्ट मैच में 50 विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज बनेंगे।


हालाँकि जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज होंगे। इस सूची में सबसे ऊपर आर अश्विन हैं। जिन्होंने ने 9 टेस्ट मैच में 50 विकेट लिए थे। जबकि दुसरे नंबर पर कुंबले ने 10 मैच में 50 विकेट चटकाएं थे।



टेस्ट करियर में जबरदस्त रहा है जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन-
अपने टेस्ट करियर के डेब्यू से ही अपने ख़तरनाक यॉर्कर से बल्लेबाजों को काफ़ी परेशान किया है। जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 10 टेस्ट मैच की 20 पारियों में 21.89 की बढ़िया औसत से 49 विकेट चटकाएं हैं। टेस्ट में उनका जबरदस्त प्रदर्शन 33 रन देकर 6 विकेट है।

No comments