Breaking News

इस इंडियन आलराउंडर की पत्नी किसी बॉलीवुड आलराउंडर से नही है कम



आजकल जब भी सोशल मीडिया पर यह बात की जाती है , कि ज्यादा किन भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियाँ सबसे खूबसूरत है तो सबसे पहले विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और फिर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी का जिक्र किया जाता है। आज हम आपको एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर की पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूबसूरती के मामले में किसी भी अभिनेत्री से कम नहीं है।





दोस्तों हम इस लेख में भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान की पत्नी के बारे में बात कर रहे हैं। इरफान पठान की पत्नी का नाम सफा बेग है। दोस्तों सफा बेग सऊदी अरब की जानी-मानी मॉडल है। सफा बेग की इरफान पठान से शादी के बाद अक्सर तस्वीरें हिजाब में नजर आती हैं। शादी के बाद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी।




आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबा हैदराबाद की रहने वाली हैं, परंतु अपने परिवार के साथ सऊदी अरब बस गई थी। इंडियन टीम के स्टार आलराउंडर इरफान पठान की वाइफ  सफा बेग ने अपनी पढ़ाई सऊदी अरब में स्थित इंडियन इंटरनेशनल स्कूल से की है। निकाह  से पहले सफ़ा  वेग की खूबसूरत तस्वीरें आप देख सकते हैं, जिनमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।



No comments