Breaking News

स्मृद्धि ओर खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं तो 1 बार जरूर घूमकर आये इन श्रीकृष्ण के पवित्र धामों पर


 दोस्तों आज हम आपको भगवान श्री कृष्ण के बहुत सारे मंदिरो के बारेें मे बिस्तार से बतायेेगे :- 


श्रीनाथमंदिर





राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथ मंदिर अपनी मूर्तियों के लिए विख्यात है कहा जाता है कि यहां पर स्थापित मूर्तियों को मेवाड़ के महान राजा गोवर्धन पहाड़ियों से औरंगजेब से बचाकर लाई गई थी इस मंदिर का निर्माण लगभग 12 वीं शताब्दी में बताया जाता है।




इस्कॉन मन्दिर





भगवान श्री कृष्ण का इस्कॉन मंदिर बैंगलोर में स्थित है यह मंदिर भारत के सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर में शुमार है इस मंदिर का निर्माण सन 1997 में हुआ था और इस मंदिर की खूबसूरती का अंदाजा आप वही जाकर लगा सकते हैं इस्कॉन मंदिर को देखने के लिए दूसरे देशों से लोग आते हैं।




द्वारकाधीश मंदिर





द्वारकाधीश मंदिर पावन यमुना नदी के घाट पर बना हुआ है द्वारकाधीश मंदिर की आरती विशेष रूप से दर्शनीय मानी जाती है इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की सुंदर मूर्ति विराजित है यह मंदिर देखने में बहुत ही खूबसूरत है और लोग इस मंदिर की आरती का नजारा देखने के लिए जाते हैं।




प्रेम मंदिर





जन्माष्टमी के दिन प्रेम मंदिर की सजावट एकदम अलग तरीके से की जाती है वैसे तो प्रेम मंदिर की सजावट हर दिन की जाती है लेकिन जन्माष्टमी के दिन नजारा कुछ अलग होता है यह मंदिर वृंदावन में स्थित है लोग इस मंदिर की सजावट को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं।


जगन्नाथ मंदिर







पुराणों के अनुसार जगन्नाथपुरी को धरती का बैकुंठ माना जाता है जगन्नाथ पुरी का मंदिर भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है जगन्नाथ मंदिर भारत में हिंदुओं के चार धामों में से एक है जगन्नाथ मंदिर 800 सालों से भी ज्यादा पुराना माना जाता है इस मंदिर के रहस्य आश्चर्यचकित करने वाले है।




जगन्नाथ पुरी के रहस्य-






जगन्नाथ मंदिर का झंडा हमेशा विपरीत दिशा में लहराता है।
जगन्नाथ मंदिर के गुंबद की परछाई नहीं पड़ती है।
जगन्नाथ मंदिर पर कोई पक्षी नहीं बैठता है और कोई हेलीकॉप्टर भी ऊपर से नहीं गुजरता है।
जगन्नाथ पुरी के ऊपर सुदर्शन चक्र किसी भी दिशा से हमेशा सीधा दिखाई देता है।

No comments