पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 50 करोड़ क्लब में हुई शामिल
दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में सिनेमाघरों को बंद कर दिया है लेकिन इसके बाद भी बाकि हिंदी भाषी राज्यों में इस फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में लोग सिनेमाघरों तक पहुंचे, जिस वजह से इस फिल्म ने शुक्रवार को भी हमेशा की तरह ही शानदार कलेक्शन किया। फिल्म ने शुक्रवार को 3.5 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया, जो इस स्थिति में काफी ज्यादा मुश्किल है। ऐसे में अब हिंदी वर्जन में 15वें दिन फिल्म का कुल कलेक्शन 51.5 करोड़ हो गया है।
पुष्पा' के बाद बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म '83' भी रिलीज हुई थी लेकिन इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खास पसंद नहीं किया गया, जिस वजह से रणवीर की फिल्म को सिनेमाघरों में ऑडियंस ही नहीं मिल रही है। दूसरी तरफ 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन का स्वैग और दमदार अवतार देखकर फैंस खुश हैं। ऐसे में इस फिल्म का कलेक्शन अभी और ज्यादा बढ़ सकता है। इस फिल्म को वीकेंड के साथ-साथ न्यू ईयर का भी फायदा मिल सकता है, जिसका सीधा असर इसकी बढ़ती कमाई पर होगा।
No comments