किडनी खराब होने पर शरीर देता है ये बड़े संकेत, जानिए
दोस्तों हम आपको बता दें कि वैसे तो किडनी खराब होने का सही पता लगाने का एकमात्र तरीका डॉक्टर द्वारा जांच है. लेकिन कुछ ऐसे लक्षण भी होते हैं.जो आपको किडनी संबंधी किसी भी रोग या संक्रमण के समय रहते हैं आप उनको देखकर पता लगा सकते हैं. कि आप किडनी खराब है या नहीं.
किडनी खराब होने के क्या है संकेत, जानिए
1. किडनी खराब होने के शरीर में बदलाव
पैरों या टांगों में सूजन का होना, किडनी जब अपना काम करती है तो शरीर में सोडियम प्रोवाइड करती है, अगर आपकी किडनी खराब हो रही है. तो आपके पैरों और चेहरे पर सूजन काफी हद तक बढ़ जाती है. जिससे आप पता लगा सकते हैं. कि आपकी किडनी खराब हो रही है|
2 कमजोरी , थकान या भूख में कमी आना, हीमोग्लोबिन का स्तर का गिरना,, अत्यधिक यूरिन का आना मूत्र में झाग या रक्त का आ जाना, त्वचा पर सूखी खुजली का होना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना , पेट के नीचे की तरफ का दर्द होना, यह सभी लक्षण अगर आपको शरीर में दिखाई देते हैं. तो समझ जाइए, कि आपकी किडनी खराब हो रही है. ऐसे में आप लापरवाही ना करें. और जल्द से जल्द अपने डॉक्टर को दिखाएं और उसका इलाज करवाएं|
No comments