इस लड़के ने मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया लड़की को किया प्रपोज
क्रिकेट का स्टेडियम वैसे तो क्रिकेटरों के लिए सबसे खूबसूरत जगह होती है, लेकिन कुछ क्रिकेट प्रेमी भी ऐसे होते हैं जो क्रिकेट स्टेडियम को अपने खूबसूरत पलों का गवाह बनाना पसंद करते हैं। ऐसा ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान देखा गया, जब एक भारतीय फैन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की फीमेल फेन को प्रपोज किया।
दरअसल, भारत की पारी का 21वां ओवर होना था और इस बीच स्टेडियम में मौजूदा एक जोड़े ने सभी को हैरान कर दिया। भारत की जर्सी पहने एक शख्स ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी एक लड़की को प्रपोज किया। लड़के ने घुटने पर बैठकर हाथ में अंगूठी लेकर लड़की को प्रपोज किया, लेकिन एक पल को ऐसा लगा कि लड़की ना कह रही है। हालांकि, साथी फैंस ने तालियां बजाईं तो लड़की ने लड़के को हग कर लिया और हाँ में जवाब दिया।
इस खूबसूरत पलों को देखकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल समेत तमाम खिलाड़ियों ने भी ताली बजाई। इस दौरान काफी देर तक इस कपल ने एक-दूसरे को हग किया और फिर किस भी किया। लड़के और लड़की की शारीरिक भाषा को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि दोनों एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड हैं। इन दोनों को किसी से तस्वीरें और वीडियो बनवाने की भी जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि मैदान पर काफी कैमरे थे। ओवरों के बीच में ये वाकया देखने को मिला था। ऐसे ही तमाम लम्हों के गवाह ये स्टेडियम क्रिकेटरों के लिए भी बनते हैं, जबकि फैंस भी अब इन अवसरों को भुनाने लगते हैं।
No comments