Breaking News

BOX OFFICE पर गुड न्यूज़ ने तीसरे दिन तोड़े कमाई के ये 5 बड़े रिकॉर्ड




रोमांस, कॉमेडी और इमोशन से भरपूर अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज़' वाकई में लाजवाब है । इस फिल्म की कहानी आईवीएफ तकनीक से बच्चे पैदा करने वाले दो जोड़े यानी करीना कपूर, अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांज क्यारा आडवाणी के इर्द-गिर्द घूमती है । फिल्म का कंसेप्ट काफी नया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं । बता दे कि तीसरे दिन रविवार यानी आज इस फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिलने वाला है क्योंकि मॉर्निंग शो लगभग सारे हाउसफुल नजर आए ।



बात की जाए कलेक्शन की तो पहले ही दिन 17.56 करोड़ का कारोबार किया और दूसरे दिन 21.78 करोड़ कमाए यानी इस फिल्म ने दो ही दिनों में काफी अच्छा कारोबार किया तो वहीं रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण फिल्म के कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी नजर आई है और करीब 26 करोड़ का कारोबार कर लिया है ।




इस जबरदस्त उछाल के साथ इस फिल्म ने तीसरे दिन की कमाई के मामले में गली बॉय 18.65 करोड़, मिशन मंगल 23.58 करोड़,भारत 22.20 करोड़, केसरी 18.75 करोड़, टोटल धमाल 25.50 करोड़ जैसी फिल्मों को पछाड़ कर रख दिया है जो कि वाकई में काबिले तारीफ है . फिल्म के निर्देशक राज मेहता है तो वहीं प्रोड्यूसर करण जोहर है । अक्षय कुमार की गुड न्यूज़ उनके लिए वाकई में गुड न्यूज़ साबित हुई है और यह उनकी इस साल की चौथी सुपरहिट फिल्म है ।


No comments