देखिये पिछले सप्ताह रिलीज हुई 3 बड़ी फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
1. दबंग-3
प्रभु देवा के द्वारा निर्देशित किया है एक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और साउथ के मशहूर अभिनेता सुदीप भी एक आम किरदार में दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान ने इस फिल्म में पुलिस अफसर चुलबुल पांडे की बहुत ही दमदार भूमिका निभाई है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. यदि हम इस फिल्म की बेहतरीन सफलता की बात करें तो आप लोगों को बता दे कि 80 करोड़ के बजट से बनी है फिल्म वर्ल्डवाइड में अभी तक 150 करोड़ की कमाई कर चुकी है|
2. स्टार: वार्स द राइज ऑफ़ स्काईवॉकर
पिछले सप्ताह रिलीज हुई यह हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. यह एक मल्टीस्टारर साइंस फिक्शन एक्शन फंतासी फिल्म है जिसका निर्देशन और निर्माण जेजे अब्राम्स ने किया है. इस फिल्म में कैरी फिशर, मार्क हैमिल, एडम ड्राइवर और डेजी रिडले जैसे कई बड़े कलाकार लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं. आप लोगों को बता दे कि 275 मिलियन डॉलर के बजट से बनी यह फिल्म वर्ल्डवाइड में अभी तक 453 मिलियन डॉलर (3200 करोड़) की कमाई कर चुकी है|
3. Paramu
मुख्य रूप से तमिल भाषा में बनी इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण मणिक जय ने किया है. यह एक एक्शन थ्रिलर मनोरंजन फिल्म है जिसमें मणिक जय के साथ चित्रा भी एक अहम किरदार में दिखाई दे रही है. लेकिन कमजोर कहानी जी की वजह से यह फिल्म दर्शकों को सिनेमा घर तक लाने में नाकामयाब रही है. यही वजह रही कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड में अभी तक सिर्फ 2.48 करोड़ की कमाई की है|
No comments