यहाँ पर नही बनाता कोई दो मंजिल मकान, जाने इसके पीछे की वजह
चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के उडसर गांव के बारे में भी कुछ ऐसा ही कहा जाता है. इस गांव में कोई भी घर दो मंजिला नहीं है. इसके पीछे की वजह इस गांव का श्रापित होना बताया जाता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये गांव पिछले 700 सालों से श्राप झेल रही है इसीलिए इस गांव में आजतक किसी ने दो मंजिल इमारत बनाने की हिम्मत नहीं जुटाई. बताया जाता है कि 700 साल पहले इस गांव भोमिया नाम का एक व्यक्ति रहता था. भोमिया गोभक्त था और उसके पास के ही गांव आसपालसर में उनकी ससुराल थी.
एक बार भोमिया के गांव में लुटेरे आ गये और वो गायों को चुरा कर ले जाने लगे. इस पर भोमिया लुटेरों से भिड़ गया. इस दौरान भोमिया बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसके बाद भोमिया दौड़ते-दौड़ते अपने ससुराल पहुंच गया और वहां दूसरी मंजिल पर जाकर छिप गया.
जब लुटेरे वहां पहुंचे और ससुराल वालों से मारपीट करने लगे और भोमिया के बारे में जानकारी मांगी. इस पर ससुराल वालों ने भोमिया के दूसरे मंजिल पर छिपे होने की बात लुटेरों को बता दी. जिसके बाद लुटेरों ने उनका सिर धड़ से अलग कर दिया, लेकिन भोमिया अपना सिर हाथ में लिए हुए उनसे लड़ते रहा और और लड़ते-लड़ते अपने गांव की सीमा के पास पहुंच गया.
इस दौरान भोमिया का लड़का भी युद्ध में लड़ते हुए शहीद हो गया. बाद में भोमिया का धड़ उड्सर गांव में आकर गिर गया. जहां भोमिया का मन्दिर बनाया गया. इसी दौरान भोमिया की पत्नी ने गांव में श्राप दिया कि आज से घर पर कोई दूसरी मंजिल नही बनाएगा और खुद सती हो गईं.
No comments