Breaking News

घर के कारपेट को कैसे साफ रखें

 ऐसी ही एक चीज हैं घर का कारपेट जिसपर घर आए मेहमानों की सबसे पहली नजर पड़ती हैं। ऐसे में जरूरी हैं की इसकी साफ़-सफाई को अच्छे से मेंटेन किया जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से कारपेट की सफाई आसानी से की जा सकती हैं।



नियमित रूप से वैक्यूम करें


वैक्यूमिंग आपके कारपेट को साफ रखती है, लेकिन यह सामान्य काम भी इसलिए ज़रूरी है कि वे नए जैसे दिखें। कारपेट पर रोज ही पैर पड़ते हैं तो उस पर मौजूद गंदगी उसमें जमा होती जाती है। सप्ताह में एक बार या फिर ज़्यादा व्यस्त हैं तो सप्ताह में दो बार वैक्यूम करने से 75 प्रतिशत तक गंदगी निकल सकती है और यह कारपेट को समय से पहले खराब होने से बचाता है।


तुरंत करें दागों का इलाज


कारपेट पर कुछ गिर जाना नई बात नहीं है। अगर कोई लिक्विड जैसे चाय, काफी या कोल्ड ड्रिक आदि कारपेट पर गिर जाते हैं तो उन्हें कैसे साफ करते हैं, इससे बड़ा फर्क पड़ता है। कारपेट के केयर टिप्स में सबसे महत्वपूर्ण बात है कि गिरते ही तुरंत इस पर ध्यान देना और इसे कभी रगड़ना नहीं। तुरंत ही उस स्पॉट पर क्लिनिंग सॉल्यूशन डालें। आप जितनी देर इंतज़ार करेंगे, दाग को हटाना उतना ही मुश्किल होगा। फिर पेपर टॉवल या कोई साफ कपड़ा उस पर रखें और लिक्विड पर हल्का प्रेशर डालें ताकि सोखने में मदद मिले।


जूतों से दूरी


कारपेट पर जूते न लेकर जाने की आदत डालें। वैसे भी घर में जूते पहनने से आपके साफ कारपेट पर गंदगी की मात्रा बढ़ जाती है। जूतों में चप्पलों की तुलना में ज़्यादा गंदगी होती है और यह तेजी से कारपेट खराब कर देगा।

No comments