आईपीएल से हुई इस प्यार की शुरुआत पता भी नही चला कब आ गया चेन्नईसुपरकिंग्स के इस खिलाड़ी का दिल
प्यारे साथियों जैसा कि आप सब जानते हैं कि ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की ओर से खेलते हैं। भले ही ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं पर उन्हें भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और कई सारे भारतीय एक खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के अच्छे दोस्त हैं।
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रिया शरण है। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्म 'इष्टतम' से की थी। इसके अलावा श्रिया सरन बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' में भी नजर आ चुकी हैं दृश्यम फिल्म के बाद श्रिया सरन को बॉलीवुड में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी। उन्होंने साउथ और बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है।
खबरों की माने तो श्रिया सरन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को डेट कर चुकी है और इन दोनों को कई बार एक साथ लंच करते हुए भी देखा गया था। दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन जब भी दोनों से उनके रिश्तों के बारे में पूछा गया तो इन दोनों ने कुछ भी खुलकर नहीं कहा था। बता दें कि श्रिया सरन को वेस्टइंडीज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो बहुत ज्यादा पसंद है और वह खुद को उनकी बहुत बड़ी फैन बताती है।
No comments