क्या आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक आप भी जानिए
आजकल स्मार्टफोन में बहुत सारे एडवांस फीचर्स आ गए हैं। फोन पर लोग जरूरी बातें भी करते हैं। ऐसे में कई बार सोच समझकर बात करनी पड़ती है क्योंकि आजकल फोन में कॉल रिकॉर्ड का फीचर होता है। इसके जरिए आपकी कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकता है। इससे आप कभी बड़ी मुसीबत में भी फंस सकते हैं। हालांकि बिना इजाजत किसी की कॉल रिकॉर्ड करना अपराध है। ऐसे में आपको फोन पर बात करते वक्त सतर्क रहने की जरूरत है। कई बार हमारी कॉल रिकॉर्ड हो रही होती है और हमें इसका पता भी नहीं चलता। आजकल ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में वॉयस कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर पहले से मौजूद होता है। वहीं गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर भी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स उपलब्ध हैं। हम आपको ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं, जिससे आप ये पता लगा सकते हैं कि कहीं कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है।
बीप सुनाई दे तो हो जाएं अलर्ट
कॉल करते वक्त आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। अगर कॉल करते वक्त आपको कुछ सेकंड्स का बीप सुनाई दे तो सावधान हो जाएं। बीप सुनाई देने का मतलब है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है। यह कॉल रिकॉर्ड का पता लगाने का सबसे आसान तरीका है। जब कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड करता है तो शुरुआत, मिड में या बीच बीच में बीप की आवाज सुनाई देती है।
फोन स्पीकर पर हो तो
ज्यादा नॉयज सुनाई दे तो
Post Comment
No comments