कोलावेरी दी के बाद धनुष के इस गाने ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड,देखकर लोग हुए पागल
बॉलीवुड फिल्म जगत में आए दिन नए नए गाने रिलीज़ होते रहते हैं जो कुछ महीनों तक लोगों की पसंद भी बने रहते हैं| लेकिन आज हम आपको तमिल सुपरस्टार धनुष के गाए हुए गाने के बारे में बात करेंगे जिसने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले है
बता दे की धनुष साउथ के जाने माने अभिनेता और एक बेहतरीन सिंगर भी हैं| धनुष ने 'कोलावेरी दी' गाने से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की थी और एक बार फिर से उनका एक गाना सुर्खियों में हैं| बता दे की साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मारी 2' के गाने 'राउडी बेबी' ने अब फिर से एक रिकॉर्ड बनाया हैं| बता दे की इस गाने यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज का शानदार रिकॉर्ड बना दिया हैं और एक बार फिर से धनुष लाइमलाइट में आ गए हैं|
साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मारी 2' में धनुष के साथ तमिल एक्ट्रेस साई पल्लवी भी साथ में नजर आयी थी और दोनों के बीच इस गाने को फिल्माया गया था और आज धनुष का यह गाना 1 बिलियन व्यूज हासिल कर चुका हैं| बता दे की धनुष ने यह खुशखबरी साझा करते हुए ट्वीट किया- 'क्या प्यारा इत्तेफाक हैं कोलावेरी दी गाने की नौवीं सालगिरह पर राउडी बेबी गाने ने 1 बिलियन व्यूज का पड़ाव पार कर लिया हैं, हमारी पूरी टीम दिल से शुक्रिया अदा करती हैं|'
No comments