Breaking News

इन उपायों को अपनाकर मोबाइल फोन को खराब होने से बचा सकते हैं


आज के दौर में स्मार्ट फोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। हमारे अपनों के साथ जुड़े रहने के अलावा हमारे दफ्तर के काम और व्यवसाय की जरूरतों को पूरा करने की कल्पना बिना मोबाइल के नहीं की जा सकती। यही कारण है कि मोबाइल फोन खराब होने या गुम जाने पर व्यक्ति असहाय महसूस करने लगता है और वह तनावग्रस्त और चिंतित हो जाता है। यदि आप अपने मोबाइल फोन को हमेशा दुरुस्त और चलायमान रखना चाहते हैं तो कुछ उपाय करके आप मोबाइल खराब होने की चिंता से हो सकते हैंः

1. अपने मोबाइल की स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए आप मोबाइल पर केस या मोबाइल स्क्रीन गार्ड लगवा सकते हैं। मोबाइल स्क्रीन टूटने से मोबाइल का मूल स्वरूप नष्ट हो जाता है। साथ ही क्रेक आने से टच डिस्ले में भी गड़बड़ी आने लगती है। टूटने पर जो नई टच डिप्ले होती है वह मूल टच डिस्ले की तरह नहीं चलती। साथ ही मोबाइल को पानी, धूप और अधिक तापमान से बचाकर रखे

2. अनावश्यक एप्स अपने मोबाइल से हटा दें। और सिर्फ वे ही एप इस्तेमाल करें जो आपके काम के हों। क्योंकि अनावश्यक एप्स के इस्तेमाल करने से मोबाइल में वायरस और खराब होने का खतरा रहता है।

3. अपने फोन का बैकअप नियमित रूप से लेते रहें। फोन के अचानक खराब होने पर यही बैकअप काम में आता है, जिसकी मदद से आप नए फोन में पुराने कांटेक्ट फिर हासिल कर सकते हैं।

4. आपका मोबाइल अपडेट मांगे तो अपडेट करते रहिए। यदि मोबाइल में कोई खराबी आए तो मोबाइल कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर पर ही सुधरवाएं। कोशिश करें कि ओरिजनल पुर्जे ही मोबाइल मेंलगवाएं ।

5. यदि हो सके तो अपने एक मोबाइल के साथ एक अतिरिक्त मोबाइल भी रखें ताकि एक मोबाइल के खराब होने या गुम होने पर आप तुरंत अपने लोगों के साथ जुड़े रहें और अपने जरूरी कामकाज भी निर्बाध तरीके से कर सकें ।

No comments