ये 5 फूड्स करते है शरीर का फ़ैट खत्म करने में आपकी मदद
हम पतले होने के लिए क्या-क्या नहीं करते. तो कभी जिम में पसीना बहाते हैं, पर आज हम आपसे कोई भारी-भरकम एक्सरसाइज़ नहीं करा रहे, न ही कोई थेरेपी दे रहे हैं, बल्कि कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर के आप मोटापे पर काफ़ी हद तक लगाम लगा सकते हैं. और अपना वजन नियंत्रित कर सकते है, आइये जानते है उन हेल्दी फूड्स के बारे में -
2. इलायची - इलायची में खाने को पचाने सहित पेट की गैस को दूर करने वाले एंज़ाइम होते हैं. आयुर्वेद में इलायची के कई औषधीय गुणों के बारे में लिखा हुआ है.
3. अंडे - अंडों के बारे में ये सोचा जाता है कि इनमें फ़ैटस की मात्रा बहुत अधिक होती है. पर ये सिर्फ़ अधूरी जानकारी है. इसमें डाइट्री फ़ैट होता है जो कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने में सहायक होता है.
4. शहद - शहद फूलों का रस निकाल कर मधुमक्खियों द्वारा प्राकृतिक रूप से तैयार किया जाता है. इसमें फ़ैट को खत्म करने वाले तत्व होते हैं. तो सुबह गर्म पानी के साथ एक चम्मच शहद लेना न भूलें
5. हल्दी - भारतीय खाने की पहचान हल्दी की खासियत ये है कि इसमें मौजूद एंज़ाइम्स कार्बोहाइड्रेट को खत्म कर के ब्लड और डाइट्री फ़ैट में बदल देते हैं
Post Comment
No comments