18 मिनट में चार्ज होकर 500 किमी तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, 2021 में होगी लांच
नई तकनीक: भारत ने पिछले कुछ सालों में विश्व के विकसित देशों के साथ-साथ हर क्षेत्र में तरक्की की है इस वक्त देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी सड़क पर दिखने लगी है. केंद्र सरकार ने भी देश भर के 59 हजार पेट्रोल पंपों पर ई-चार्जिंग स्टेशन लगवाने की दिशा पर काफी काम कर रही है. फिर भी पेट्रोल-डीजल या फिर सीएनजी को फुल कराकर हवा से बातें करना आसान है|
इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्ज करना होगा आसान
अब आपकी इलेक्ट्रिक कार (electric car) मिनटों में चार्ज होगी. अगर मिनटों की बात करें तो वह भी महज 18 मिनट में और एक बार की चार्जिंग में आप 500 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं.
Hyundai ने तैयार किया EV Platform
हुंडई मोटर ग्रुप (Hyundai Motor Group) ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म (EV Platform) को जल्द ही लॉन्च करने का ऐलान किया है. ई-जीएमपी नामक (E-GMP EV Platform) एक इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म आपकी गाड़ी को महज 18 मिनट में फुल चार्ज कर देगा. ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म को हुंडई और किया मोटर्स (KIA motors) ने मिलकर तैयार किया है|
Post Comment
No comments