Breaking News

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज शुरू होगी टी-20 सीरीज की जंग, भारत का विजय इतिहास

क्रिकेट: वनडे सीरीज भले ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली हो, लेकिन 20 ओवरों के खेल में तो कुछ भी हो सकता है. तीन मैचों की टी- 20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को कैनबरा में खेला जाएगा. मैच दोपहर 1:40 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें अब नए तेवर और नए कलेवर के साथ इस मुकाबले में उतरेंगी तो देखना दिलचस्प होगा कि बाजी किसके हाथ लगेगी? भारत की बात करें तो इस प्रारूप में उसके पास संतुलित टीम है और इस साल न्यूजीलैंड को उसने पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया का टी-20 में प्रदर्शन भारत के खिलाफ खराब ही रहा है| 



धवन के साथ राहुल कर सकते हैं ओपनिंग


बल्लेबाजी में केएल राहुल वनडे में पांचवें नंबर पर उतरने के बाद अब शिखर धवन के सााथ पारी का आगाज कर सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने पारी की शुरुआत की थी. आईपीएल के 13वें सीजन में राहुल ने बतौर कप्तान सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. धवन भी आईपीएल में लगातार दो शतक लगाकर इतिहास रच चुके हैं. इन दोनों के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर उतरेंगे. कोहली अच्छी लय में दिख रहे हैं, लेकिन श्रेयस को अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होगा. उनके बाद मनीष पांडे और हार्दिक पंड्या व रविंद्र जडेजा के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है| 




जहां तक आस्ट्रेलियाई टीम की बात है तो स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर चोट के कारण बाहर हैं. अब देखना यह है कि कप्तान एरॉन फिंच के साथ मार्नस लाबुशेन उतरते हैं या कोई और. मार्कस स्टोइनिस भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन वनडे में उन्हें भी चोट लगी थी और अभी उनका खेलना संदिग्ध है. गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क तीसरे वनडे से बाहर रहने के बाद वापसी कर सकते हैं जबकि पैट कमिंस को कार्यभार प्रबंधन के कारण आराम दिया गया है| 



ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने कभी नहीं गंवाई टी-20 सीरीज


ऑस्ट्रेलिया में भारत का टी-20 रिकार्ड अच्छा है. टीम इंडिया ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में नौ मैच खेले हैं, जिसमें से पांच बार भारत को जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया तीन बार जीती है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था. खास बात है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कभी भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है| 


 

No comments