भारत में वापस आ गया "PUBG" सरकार ने दी इजाजत, लेकिन कुछ ख़ास शर्तों के साथ...
1. PUBG Mobile India Launch Updates: भारत में जल्द ही PUBG की वापसी होने वाली है. पबजी के दीवानों को PUBG Mobile के इंडियन वर्जन की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद की जा रही थी कि नवंबर महीने के अंत तक ही यह गेम एक बार फिर भारत में लॉन्च हो जाएगी, लेकिन इंतजार बढ़ गया है. इसकी एक ठोस वजह है, जिससे PUBG Mobile India के लॉन्च में देरी हो रही है. हालांकि इस खबर से यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द की इसके लॉन्च (PUBG India Launch Date) होने का रास्ता साफ हो जाएगा|
2. PUBG Mobile India Launch Latest Updates: भारत में जल्द ही PUBG की वापसी होने वाली है. पबजी के दीवानों को PUBG Mobile के इंडियन वर्जन की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है. मालूम हो कि PUBG को एक बार फिर भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय की तरफ से बैठक का समय तय होने के बाद इसके लॉन्च के बारे में कोई फैसला हो सकेगा. बैठक के बाद ही यह मालूम चलेगा कि PUBG को भारत में लॉन्च की इजाजत मिलेगी या नहीं? InsideSport ने PUBG के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में इसकी लॉन्चिंग अगले साल जनवरी-फरवरी से पहले होना आसान नजर नहीं आ रहा है और यह भी सरकार के रुख पर ही निर्भर करेगा.
3. InsideSport की खबर के अनुसार, अभी तक भारत सरकार ने PUBG Mobile India के लॉन्च की इजाजत नहीं दी है. PUBG India को लॉन्च करने से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इजाजत की जरूरत होगी (Ministry of Electronics and Information technology) और इसके बाद ही इसे लॉन्च किया जा सकता है|
| InsideSport ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत में PUBG को लॉन्च करने के लिए अधिकारियों ने अब आधिकारिक रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संपर्क साधा है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस बारे में कोई अच्छी खबर सामने आएगी|
Post Comment
No comments