Breaking News

बरेली में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव केस आने से मचा हड़कंप प्रशासन ने संभाला मोर्चा



हजियापुर में रहने वाला 35 वर्ष का युवक पहले डाट्स सेंटर चलाता था। उसने शहर के दो निजी अस्पतालों में भी स्वास्थ्यकर्मी का काम किया है। कई दिन से उसकी तबियत खराब है और बीते 25 अप्रैल को हालत बिगड़ने पर आननफानन परिवार 300 बेड अस्पताल ले गया था। वहां पहले तो उसे क्वारंटीन किया गया और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। युवक को डायबिटिज है और हृदयरोग से पीड़ित है।
कार्डियोलाजिस्ट नहीं होने की वजह से परिवार युवक को एसआरएमएस मेडिकल कालेज ले गया जहां उसी दिन रात में उसका सैंपल लिया गया। सोमवार को सैंपल की जांच रिपोर्ट आई और युवक कोरोना पाजीटिव निकला। कोविड-19 का नया केस मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आननफानन युवक के परिवार और एक रिश्तेदार को स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस से लेकर अस्पताल गई जहां उनको क्वारंटीन किया गया। सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है।

No comments