Breaking News

दुनिया को अलविदा कह गए सुपर स्टार इरफान खान, जानिए उनके बारें में

इरफान खान का 53 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। इरफान खान की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। आज हम आपको उनके बारें में कुछ खास बातें बताएंगे, चलिए जानते है...




अभिनेता इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर में हुआ था। जन्म के वक्त इरफान का नाम साहबजादे इरफान अली खान था। इरफान उन दिनों एमए की पढ़ाई कर रहे थे जब उन्हें दिल्ली के 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा' में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली और इरफान ने NSD से 1984 में एक्टिंग की शिक्षा ली

इरफान खान ने मुंबई जाकर 'चाणक्य', 'भारत एक खोज', 'सारा जहां हमारा', 'बनेगी अपनी बात', 'चंद्रकांता' और 'श्रीकांत' जैसे सीरियल में काम किया।

इरफान ने 23 फरवरी 1995 को एनएसडी ग्रेजुएट 'सुतपा सिकंदर' से विवाह रचाया। उन्हें दो बेटे बाबिल और अयान हैं।

No comments