Breaking News

हर 30 दिन में एक बच्चे को जन्म देता है ये जानवर, जाने इसकी वजह

धरती पर हजारों करोड़ों प्रजातियों के जीव जंतु हैं। इनमें से एक जानवर की प्रजाति ऐसी भी है। जो हर 30 दिन में एक बच्चे को जन्म देती है। यह एक दम अनोखी और आश्चर्य चकित कर देने वाली बात है, लेकिन यह एक दम सही है। इतना ही नहीं यह जानवर पूरी  जिंदगी प्रेग्नेंट रहती है। दरअसल इस जानवर की प्रजाति का नाम है स्वैम्प वॉलबी। रिसर्च में बताया कि कंगारू  से संबंधित शिशु को जन्‍म देने वाली प्रजाति स्‍वैम्‍प वॉलबी धरती पर मौजूद एक ऐसा प्राणी है जो पूरे जीवन भर प्रेग्‍नेंट रहती है।

यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न और बर्लिन के लेब्‍नीज इंस्‍टीट्यूट फौर जू एंड वाइल्‍डलाइफरिसर्च के शोधकर्ताओं के अनुसार, मादा वॉलबी और कंगारुओं  में दो यूटरस तथा दो ओवरी  होती है। इस दौरान एक यूटरस में प्रेग्‍नेंसी  का समय पूरा भी नहीं हो पाता कि दूसरे यूटरस में नया भ्रूण तैयार हो जाता है। इतना ही नहीं कंगारू और वॉलबी दोनों ही जानवरों की एक यूटरस में हमेशा भ्रूण रहता है। इनमें एक नवजात को वह स्तनपान भी कराती रहती है। हालांकि वॉलबी और कंगारू में बच्चों को जन्म देने और गर्भधारण की प्रक्रिया में मामूली अंतर होता है।

वॉलबी और कंगारू एक बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद ही नया गर्भधारणकर (Pregnant) कर लेती है। रिसर्च के अनुसार, 10 मादा स्‍वैम्‍प वॉलबी का अध्‍ययन किया। इस दौरान पाया कि वॉलबी जैसे ही एक बच्‍चे को जन्‍म देती है उसकी थैली में दूसरा बच्चा आ जाता है। उसी समय दूसरे भ्रूण का विकास शुरू हो जाता है।

No comments