नए साल में पहली बार गिरे सोने के भाव, जानिए बड़े शहरों में किस रेट हुआ सोना
आज मंगलवार को सोना 20 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 48122 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 48142 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 157 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 61602 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले सोमवार को चांदी 61759 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो लोगों के पास अभी सस्ता सोना-चांदी खरीदने का बढ़ियां मौका है। क्योंकि आने वाले दिनों सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की जा सकती है।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट सोना 48122 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47929 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44080 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36092 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28151 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
ऑलटाइम हाई से सोना 8078 और चांदी 18378 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस तरह सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8078 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18378 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
देश के बड़े शहरों में सोने-चांदी का ताजा रेट
दिल्ली- 22ct Gold : Rs. 47140, 24ct Gold : Rs. 51430, Silver Price : Rs. 61700
मुंबई- 22ct Gold : Rs. 47090, 24ct Gold : Rs. 49090, Silver Price : Rs. 61700
कोलकाता- 22ct Gold : Rs. 47300, 24ct Gold : Rs. 50000, Silver Price : Rs. 61700
चेन्नई- 22ct Gold : Rs. 45320, 24ct Gold : Rs. 49420, Silver Price : Rs. 65800
बंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 44970, 24ct Gold : Rs. 49070, Silver Price : Rs. 61700
मंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 44970, 24ct Gold : Rs. 49070, Silver Price : Rs. 65800
हैदराबाद- 22ct Gold : Rs. 44970, 24ct Gold : Rs. 49070, Silver Price : Rs. 65800
अहमदाबाद- 22ct Gold : Rs. 46490, 24ct Gold : Rs. 49080, Silver Price : Rs. 61700
No comments