Breaking News

मुंबई में एक दिन में 20,181 नए मरीजों का पता चला

 मुंबई में एक दिन में 20,181 नए मरीजों का पता चला. संक्रमण की दर करीब 30 फीसदी हो गई. धारावी में आज 107 नए कोरोना मरीज मिले. ये अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 71 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित मिले हैं. अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो एक दिन में कोरोना 36 हजार 265 नए मरीज सामने आए. 



79 नए ओमिक्रॉन मरीजों का पता चला. पूरे महाराष्ट्र में अब तक 308 डॉक्टर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दिल्ली में भी रोज हजारों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. आज 15097 नए मामले डिटेक्ट हुए. पॉजिटिविटी रेट 15.34 परसेंट तक पहुंच गया है.

No comments