Breaking News

UP मे हो सकती है इस दिन तक बारिश, बारिश की विदाई के साथ ही कोहरे का आगमन हो जाएगा

 राज्य में आज यानी 29 दिसंबर को कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह से ही बारिश हो रही है। हालांकि दिन ढलते-ढलते बारिश पूरे राज्य से विदा हो जाएगी। बारिश की विदाई के साथ ही ठंड और कोहरे का आगमन हो जाएगा। प्रदेश के सभी शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने फिलहाल शीतलहर की कोई संभावना नहीं जताई है।



वैसे तो राज्य के ज्यादातर जिलों में 29 दिसंबर को भी बदली छाई रह सकती है, लेकिन बारिश की ज्यादा संभावना अवध से लेकर पूर्वी यूपी के जिलों में ही जताई गई है। इसका असर बहुत ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा। बारिश के कारण वातावरण में नमी का स्तर बढ़ गया है। ऐसे में 30 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट के साथ ही कोहरे का संकट खड़ा हो जाएगा। तराई और पश्चिमी यूपी के जिलों में कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि दिन के तापमान में सभी शहरों में गिरावट शुरू हो गई है। मौसम खुलने के साथ ही इसमें और गिरावट की संभावना है। कई शहरों का दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे भी जा सकता है जो अभी तक 22-23 डिग्री तक रहता था। मंगलवार (28 दिसंबर) को प्रदेश के कुल 19 शहरों में बारिश दर्ज की गई। कई शहरों में तो मामूली रिमझिम बरसात ही हुई, लेकिन वाराणसी में सबसे ज्यादा 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। लखनऊ में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है।

No comments