भारतीय जनता पार्टी ने सपा पर लगाया ये बड़ा आरोप
प्रधानमंत्री की रैली में हिंसा फैलाने की साजिश का आरोप समाजवादी पार्टी पर लगा है। पुलिस ने सपा के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है और एक गाड़ी भी बरामद की है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली के दौरान समाजवादी पार्टी कानपुर में दंगा भड़काना चाहती थी। रैली में उपद्रव करने का सपा ने प्लान किया था। संबित पात्रा ने बताया कि कल जब प्रधानमंत्री जी ने रैली को संबोधित किया, उससे ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। उस वीडियो में भाजपा की एक कार थी। उसपर कुछ कमल के स्टिकर्स लगे हुए थे और प्रधानमंत्री जी का भी एक पोस्टर गाड़ी के पीछे लगा हुआ था। बीच चौराहे पर गाड़ी को रोककर लाल टोपी पहने हुए सपा के कार्यकर्ताओं ने उस गाड़ी को तोड़ दिया और उसमें आगजनी की कोशिश भी की गई।
No comments