नये साल पर इस बार करें ये काम, चमकेगी आपकी किस्मत
भक्तों के संकट को क्षण भर में हर लेते हैं इसलिए इन्हें संकटमोचन के नाम से भी जानते हैं। शास्त्रों के अनुसार मंगलवार का दिन पवनपुत्र को समर्पित होता है। उस दिन हनुमान जी के भक्त नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, कर्ज से मुक्ति पाने, धन लाभ और सभी संकटों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को कई उपाय करते है। इसके साथ ही मंगलवार के दिन पूजा करने से मंगल दोष भी कम होता है। जिन जातकों की कुंडली में मंगल भारी है, विशेषकर उन्हें भगवान हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।
उनको प्रसन्न करने के लिए इस दिन भक्त उन्हें कई तरह के प्रसाद का भोग लगाते हैं और कई प्रकार की चीजें भेंट करते हैं। ऐसा करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूर्ण होती है। मंगलवार के दिन हनुमान जी को स्मरण करने से सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं तथा भूत-प्रेत, शनिदोष आदि खत्म हो जाता है। तभी तो लोग भूत-प्रेत से छुटकारा पाने के लिए राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर बाला जी जाते है। हनुमान जी शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। अतः उन्हें प्रसन्न करने वाले कुछ चमत्कारी मंत्र हम यहां बता रहे हैं। इन मंत्रों का सही विधि से निष्ठापूर्वक जाप करने से शीघ्र ही हनुमान जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।
No comments