EPFO ने व्हाट्सएप पर शुरू की ये खास सुविधा,पढ़े पूरी जानकारी
पीएफ (PF) खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) ने कर्मचारियों के लिए नई सेवा की शुरुआत की है। EPFO ने अपने PF खाताधारकों के लिए व्हाट्स एप (WhatsApp) हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की है। इससे अब PF खाताधारकों को उनके अकाउंट से जुड़ी सभी समस्याएं और परेशानी दूर हो सकेगी। इस सेवा कर्मचारियों को ईपीएफओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे।
ईपीएफओ की यह व्हॉट्सएप हेल्पलाइन सेवा 138 क्षेत्रीय कार्यालय में शुरू हो चुकी है। EPFO खाताधारक व्हॉट्सएप मैसेज कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। हर क्षेत्र का नंबर अलग -अलग है। अपने क्षेत्र का WhatsApp नंबर पता लागने के लिए इस लिंक पर https://www.epfindia.gov.in/site_docs/PDFs/Downloads_PDFs/WhatsApp_Helpline.pdf क्लिक कर सकते हैं।
Post Comment
No comments