Breaking News

45 साल से ज्यादा उम्र के लोगो को जल्द मिलेगी वेक्सीन

 नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के रोजाना के केस तेजी से बढ़ रहे, हालांकि युद्धस्तर पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से टीकाकरण अभियान भी जारी है। टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी गई थी। इसके बाद बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का नंबर आया, लेकिन अब सरकार 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने पर विचार कर रही है। हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है।


इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने का प्रस्ताव रखा। ये प्रस्ताव राज्यों की ओर से प्राप्त निवेदन पर आया है। अभी तक 45 साल से ज्यादा की उम्र के सिर्फ उन लोगों को वैक्सीन दी जा रही, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। इसके लिए सरकार की ओर से बकायदा गाइडलाइन तय की गई है।

No comments