Breaking News

खुसखबरी ;- 20-25 हजार रु में ले जाएं घर, बार-बार नहीं मिलेगा मौका

 नयी दिल्ली। क्या आप पैसों की तंगी के कारण नई बाइक नहीं खरीद पा रहे? तो टेंशन किस बात की। अच्छी कंडीशन में पुरानी बाइक खरीदिए। पुरानी बाइक खरीदने केदो अहम फायदे हैं। पहला आपको इससे एक्सपीरियंस मिलेगा कि कैसे बाइक को मैंटेनेंस करनी है और दूसरे आपकी जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा। न लोन का झंझट और न ही ईएमआई चुकाने की फिक्र। भारत में सेकंड हैंड बाइकों का बाजार पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है। पुरानी बाइकें पहले के मुकाबले आराम से उपलब्ध हैं। यहां हम आपको एक ऐसे बेस्ट प्लेटफॉर्म की जानकारी देंगे, जहां से आपको 20-25 हजार रु में अच्छी कंडीशन में सेकंड हैंड बाइक मिल सकती है।


सेकंड हैंड बाइकों का बेस्ट प्लेटफॉर्म

सेकंड हैंड बाइकों की उपलब्धता इतनी बढ़ गयी है कि आप इन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। मगर सेकंड हैंड कोई भी वस्तु हो उसे देखभाल कर खरीदना ही अच्छा है। यदि आप सस्ते में सेकंड हैंड बाइक खरीदना चाहते हैं तो ड्रूम एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। यहां से कार भी खरीदी जा सकती है। यहां आपको कम से कम 20000 रु तक में मोटरसाइकिल मिल सकती है। अब जानते हैं उन मॉडलों के बारे में जो इस समय ड्रूम पर बिक्री के लिए रखे गए हैं।

हीरो स्प्लेंडर

हीरो स्प्लेंडर भारत में सबसे मशहूर और पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिलों में से एक रही है। स्प्लेंडर एनएक्स 100 सीसी का 2011 मॉडल इस समय बिक रहा है। अच्छी बात यह है कि पहला मालिक ही इस बाइक को बेच रहा है। 65 किमी की माइलेज देने वाली ये मोटरसाइकिल 35 हजार किमी से अधिक चली हुई है। आप इस बाइक को सिर्फ 19000 रु में खरीद सकते हैं।

बजाज डिस्कवर

हीरो स्प्लेंडर के मुकाबले बजाज डिस्कवर का काफी नया मॉडल खरीदने का मौका है बता दें कि बजाज डिस्कवर 125 एम का 2014 मॉडल बिक रहा है है। ये बाइक भी पहला मालिक ही बेच रहा है। 19,500 किमी तक चली हुई इस बाइक की कीमत सिर्फ 24 हजार रु तय की गयी है। 125 सीसी वाले इंजन से लैस इस बजाज डिस्कवर में 17 इंच के व्हील दिए गए हैं।

होंडा की शानदार बाइक

एक बाइक होंडा की भी बिक्री के लिए रखी गयी है। ये है ड्रीम नियो। इस बाइक का 2013 मॉडल बेचा जा रहा है, जिसमें 110 सीसी का इंजन है। 19000 किमी तक चली हुई इस बाइक को सिर्फ 25000 रु में खरीदा जा सकता है। इस बाइक की खासियत ये है कि आपको 84 किमी तक का माइलेज मिलेगा। बाइक में 18 इंच के व्हील हैं। अगर आप इनमें से कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें।

सारी बाइकें बिक रही दिल्ली में

ये सभी बाइकें दिल्ली में बिकने के लिए रखी गयी हैं। हमेशा ध्यान रहें कि पुरानी बाइक खरीदते वक्त कागज और बाइक की कंडीशन अच्छे से चेक करें। ऑनलाइन के बजाय खुद आमने-सामने मिल कर बाइक की कंडीशन देखभाल कर खरीदें। यदि आप कार खरीदना चाहें तो वो भी इस ड्रूम पर मिल जाएगी।




No comments