मोदी जी करेगे सबसे बड़े सोलर प्लांट का उदघाटन, जाने किसे किसे मिलेगा फायदा
इस महीने के दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को प्रधान मंत्री मोदी जी देश के सामने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के,जरिए एक बड़े जो एशिया में बड़ा सोलर प्लांट है उसका उद्घाटन करेंगे।इस सोलर प्लांट का निर्माण मध्यप्रदेश के रीवा जिला जो तकरीबन 24 किलोमीटर मुख्यालय से दूर स्थित गढ़ में स्थापित है। सोलर के निर्माण के बाद से इसका उपयोग दिल्ली के मेट्रो के लोगो के लिए भी किया जाएगा,इसका लाभ दिल्ली के लोगो को मिलेगा।
शिवराज सिंह चौहान जी ने इस बात को दिल्ली मै जाहिर किया है के इस महीने के दूसरे सप्ताह के शुक्रवार में प्रधान मंत्री मोदी रीवा में स्थिति सोलर प्लांट का उद्घाटन कर के सभी को संभोधन करेंगे।मध्यप्रदेश में स्थित रीवा के गढ़ में सोलर प्लांट में लगभग 750 मेगावाट की बिजली कमसे कम उत्पन होगा।इस बड़े सोलर प्लांट का ये सीधा असर सामने दिखाई देगी।
इस सोलर प्लांट से तकरीबन 25 %तक की बिजली का उपयोग दिल्ली सरकार अपने लोगो के लिए मेट्रो में कर सकेगी।इस सोलर प्लांट के अंदर सूरज के प्रकाश को एकत्रित कर के बिजली का निर्माण करने वाले 3 यूनिट बनाए है।
No comments