Breaking News

पुलिस को चकमा देकर यहाँ से भी फरार हुआ विकास दुबे, जाने कैसे हुआ फरार

8 से ज्यादा पुलिसकर्मी कर्मियों के हत्याकांड का आरोपी विकास की लोकेशन फरीदाबाद में मीडिया के मुताबिक मिली है फरीदाबाद में सूत्रों के आधार पर यह पता चला कि विकास दुबे अपने रिश्तेदारों के पहचान पत्र पर होटल में रुक रहा था या रुक रहा रुकने की कोशिश कर रहा था लेकिन फर्जी पहचान पत्र होने पर वह अपने निवास को प्रमाणित नहीं कर पाया जिससे वह होटल में रुकने में नाकामयाब रहा सूत्रों के मुताबिक माने तो होटल के मालिक ने उसे भगा दिया।

A big disclosure about Richa, wife of Vikas Dubey, the mastermind ...

हरियाणा पुलिस में विकास दुबे को पकड़ने के लिए वॉइस नोट भी जारी किया है और जगह-जगह विकास दुबे को इनामी राशि के साथ पोस्टर भी लगवाए जा रहे है जब तक मैं यह आर्टिकल टाइप कर रहा हूं तब तक यह सूचना आई है कि विकास दुबे के बहुत ही खास रिश्तेदार अमर दुबे का पुलिस ने एनकाउंटर कर मार गिराया है और इसके ही साथ एक और रिश्तेदार जिसका नाम श्याम करके कुछ है  जिसके ऊपर 25000 या की इनामी राशि थी उसको भी पुलिस ने पकड़ लिया है ।


पुलिस अपनी पूरी ताकत के साथ विकास दुबे को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाई जा रही है जिससे विकास दुबे का भाग कर पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है सूत्रों के मुताबिक क्या बताया जा रहा है कि जब दुबे 2 जुलाई की रात को अपने घर से भागा था उसके पास इनोवा कार थी जिसको अपने रिश्तेदार के घर छोड़कर वहां से ऐसे ही निकल आया था।
 उसके बाद अपराधी की लोकेशन फरीदाबाद में पता चली जहां पर वह ओयो रूम से रोकने की कोशिश कर रहा था लेकिन नहीं रोक पाया क्योंकि उसके पास अपने निवास का कोई प्रमाण प्रमाण नहीं था।

No comments