Breaking News

शोरूम से निकलने के 20 मिनट बाद ही कबाड़ बन गयी डेढ़ करोड़ की लैम्बोर्गिनी

  • दोस्तो आपके सपनो को कोई अचानक चोट मार दे तो आपको को कैसा लगेगा। ऐसा ही एक मामला लंदन में सामने आया है।

  • यहां एक युवक ने लैम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार 2 लाख यूरो (लगभग 1,69,42,700 रुपये) की खरीदी. लेकिन कार खरीदने के 20 मिनट बाद ही लैम्बोर्गिनी को एक वैन ने ठोक दिया।
  • वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के पीसी रिचर्ड वाइटले ने बताया कि लंदन के M1 वेस्ट यॉर्कशायर में हुए हादसे में लैम्बोर्गिनी कार चालक और वैन ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि लैम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार को उसके मालिक ने 20 मिनट पहले ही खरीदा था।

  • वह शोरूम से कार को लेकर निकला ही था कि M1 वेस्ट यॉर्कशायर में लैम्बोर्गिनी अचानक खराब होकर बीच रास्ते में रुक गई. तभी एक वैन ने उसे ठोक दिया. इसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ।
  • मौके पर पहुंचकर वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने ट्रैफिक संभाला और दोनों गाड़ियों के घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. मामले की जांच जारी है।

No comments