Breaking News

गोरखपुर जिले में मिले इतने नए कोरोना केस

गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मुद्दे लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 18 नए केस मिले. जबकि लखनऊ में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई. मंगलवार को मिले संक्रमितों में शहर के चार, बड़हलगंज के नौ, बेलीपार के दो, खजनी, चरगांवा, पाली के एक-एक मरीज हैं. इसके बाद से जिले में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 485 हो गई. इसमें 14 की मृत्यु हो चुकी है. 306 मरीज अच्छा होकर घर जा चुके हैं.
नोएडा-गाजियाबाद में तेजी से बढ़ रहे ...
शहर में लालडिग्गी निवासी 35 वर्षीय युवक, मिर्जापुर निवासी 44 वर्षीय महिला, बसवनपुर निवासी 23 वर्षीय युवती और नउवा टोला निवासी 43 वर्षीय आदमी संक्रमित मिले. इनके अतिरिक्त बेलीपार के सोकहना निवासी 62 वर्षीय आदमी और आठ वर्षीय बच्ची में कोरोना की पुष्टि हुई.
बताया जा रहा है कि गांव में मुंबई से लौटे एक आदमी के संक्रमित पाए जाने पर इन लोगों का नमूना लिया गया था. पॉली के बड़गो निवासी पांच वर्षीय बच्चे, खजनी के 39 वर्षीय व्यक्ति, चिलुआताल की 30 वर्षीय युवती की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
‘संक्रमितों के परिवारवालों की होगी जांच’
सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमित के सम्पर्क में आने वाले लोगों की तलाश प्रारम्भ कर दी गई है. परिजनों की कोरोना जाँच कराई जाएगी. स्वास्थ्य टीम मौके पर भेजी गई है. सम्पर्क वालों की सूची तैयार कराई जा रही है

No comments