Breaking News

मोबाइल ऐप की सर्चिंग परफॉर्मेंस, बढ़ाने के लिए डिलीट करें गूगल प्ले स्टोर की हिस्ट्री, अपनाए ये 4 तरीके



  • मोबाइल में प्ले स्टोर कि हिस्ट्री किसी भी समय डिलीट की जा सकता है, जिसे पास्ट सर्च रिमूव हो जाएंगे और फोन का स्पेस फ्री होगा।

  • गूगल प्ले सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए, ऐप की सेटिंग में जाकर क्लियर लोकल हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा
गूगल प्ले स्टोर की यह खूबी होती है कि वह यह याद रखता है कि यूजर किन ऐप्स को सर्च कर रहा है, इसका फायदा यह होता है कि ऐप्स के लिए अपडेट सर्च करने या उन्हें लॉन्च करते समय तेजी से उस ऐप के बारे में बता देता है।

लेकिन लगातार ऐप्स के बारे में सर्चिंग कर रहे हैं, तो गूगल प्ले स्टोर एक लंबी हिस्ट्री इकट्ठा कर लेता है, जो परेशानी का कारण बन जाती है, क्योंकि इस कारण सर्चिंग स्लो हो जाती है। यदि फोन एक दम नया नहीं है, तो परेशानी बढ़ सकती है। यूजर सर्च को प्राइवेट भी रख सकता है, जो सेव सर्च फीचर काम नहीं करता। लेकिन अगल गूगल प्ले हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं, तो यह काफी आसान सी प्रक्रिया है, ठीक वैसे ही जैसे इंटरनेट ब्राउजर पर हिस्ट्री डिलीट की जाती है। देखें, इसे कैसे करना है….

गूगल प्ले हिस्ट्री कैसे डिलीट की जाती है…
1. एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें।

2. ऊपर लेफ्ट कॉर्नर पर दिए मीनू बटन पर टैप करें।

3.साइड बार लिस्ट खुलेगी, जिसमें नीचे की तरफ दिए गए सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. जनरल में, नीचे की तरफ ‘क्लियर लोकल सर्च हिस्ट्री’ पर टैप करें। हालांकि, टैप करने पर कोई कंफर्मेशन स्क्रीन नहीं खुलेगी, लेकिन सर्च हिस्ट्री जरूर क्लियर हो जाएगी।



No comments