Breaking News

एक अप्रैल से लागू हुआ BS6 वर्जन, जानिए इसकी खासियत

देश में आज यानी 1 अप्रैल से नए उत्सर्जन मानक BS6 लागू होने जा रहे हैं। इन नए मानकों के लागू होने से करीब 40 डीजल कारों और Suv को भारतीय बाजार में बैन कर दिया जाएगा। क्योंकि वर्तमान में वाहन निर्माता कंपनियां पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर फोकस कर रही हैं।


यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी सहित कई कार निर्माता कंपनियों ने BS6 डीजल वाहनों की बिक्री ना करने का फैसला किया है। जिसक पीछे बड़ा कारण डीजल कारों की तेजी से घटती मांग है।


जिन वाहनों को आज से भारत में बंद कर दिया जाएगा उनमें देश की लोकप्रिय हैचबैक Swift और Baleno के डीजल मॉडल भी शामिल हैं। इनके अलावा रेनो, फॉक्सवैगन और स्कोडा ने भी अपने पोर्टफोलियो से डीजल वाहनों को बंद करने का फैसला किया है। नए उत्सर्जन मानक लागू होने के साथ ही देश इस समय एक भयावह बीमारी की चपेट में है, जिसके चलते देश भर में डीलरशिप पुराने स्टॉक को लेकर भारी दबाव में हैं।

मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एंड सेल्स डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव कहते हैं कि, “वर्तमान में देश में बिकने वाले 86 डीजल मॉडल में से कुल 42 को बंद कर दिया जाएगा।” जिनके पीछे वजह डीजल वाहनों की घटती मांग और उन्हें BS6 अपडेट करने में होने वाली लागत है। बता दें, भारत में डीजल कारों की मांग लगातार कम हो रही है क्योंकि डीजल कारें पेट्रोल कारों की तुलना में अधिक महंगी हैं।

No comments