Breaking News

14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है लॉकडाउन, जानिए क्यों

सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है, जो 14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है। लॉकडाउन के चलते परिवहन के सभी साधन बंद हो गए हैं। 


इस बीच एयर इंडिया ने कहा है कि उसकी उड़ानों के लिए 30 अप्रैल तक बुकिंग नहीं हो सकेगी और इसमें घरेलू व अंतरराष्‍ट्रीय सभी तरह की उड़ानें शामिल होंगी। एयर इंडिया के मुताबिक, 'हम 14 अप्रैल के बाद के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।'

एयर इंडिया के शुक्रवार के इस बयान के बाद इस बात को और सपोर्ट मिला है कि 21 दिनों का लॉकडाउन आगे भी बढ़ाया जा सकता है। दरअसल, ऐसी खबरे सामने आ रही थी कि सरकार 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकती है ऐसे में इन खबरों का खंडन करते हुए कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गाबा ने 30 मार्च को साफ किया था कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की योजना नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं लॉकडाउन बढ़ाने की रिपोर्ट देखकर चौंक रहा हूं। सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।

No comments