इस एप से रहे सावधान, चुरा लेगा आपके बैंक खाते का डाटा, ऐसे करता है काम
दोस्तो चाहे किसी मूवी को देखना हो , ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो , या फिर किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो । आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप यह काम आसानी से कर सकते है। सिक्योर डी कंपनी ने प्ले स्टोर पर एक ऐसे ऐप को खोजा है , जो कि यूजर्स की बैंक डिटेल चुरा रहा था । साथ ही उनके अकाउंट से पैसे भी खर्च कर रहा था
उस ऐप का नाम ai.type है । यह ऐप अब तक 4 करोड़ बार डाउनलोड किया जा जुका है । यह ऐप आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी चुरा कर आपके नाम पर प्रीमियम सर्विसेज खरीदता है और आपके अकाउंट से पैसे भुगतान करता है । वह भी आपकी अनुमति के बिना । इस ऐप ने अब तक 127 करोड़ रुपयों की चोरी की है , जिसमें से 1 करोड़ 40 लाख रुपयों की रिकवरी हो चुकी है ।
इस ऐप ने 13 देशों को बहुत बुरी तरह से परेशान किया है । एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार यह ऐप बैकग्राउंड में ओपन रहता है और आपकी गतिविधियों पर नजर रखता है । यह आप आपकी ऑनलाइन सर्विसेस पर नजर रखता है और आपकी जानकारी को बेचता है । प्ले स्टोर पर इस ऐप को जून 2019 में बैन कर दिया गया था ।
Post Comment
No comments