क्या उबर पाएंगे साकिब अल हसन अपने ऊपर लगे बैन से जाने पूरा मामला
बांग्लादेश की टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को बहुत बड़ा झटका लगा है। शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने 2 साल का बैन लगा दिया है।
बुरे फंसे शाकिब अल हसन, ICC ने लगाया इतने साल का बैन, जानिए क्या है पूरा मामला
इसमें से एक साल को इसलिए कम कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोप मान लिए हैं। अब वो अगले 1 साल तक किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके साथ ही वो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं।
ये है पूरा मामला
आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी से कोई बुकी मैच को फिक्स करने के लिए संपर्क करता है, तो खिलाड़ी को इसकी जानकारी एंटी करप्शन यूनिट को देनी होती है। हालांकि शाकिब के साथ ऐसा 3 बार हुआ की उन्हें मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने ये बात किसी को नहीं बताई।
उन्होंने इसे ठुकराया जरुर, लेकिन इसकी जानकारीएंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी। अब ये मामला खुलने के बाद आईसीसी ने उनके ऊपर कारवाई की है।
शाकिब का बयान
शाकिब ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "मैं अपने ऊपर लगे बैन से काफी दुखी हूँ, क्योंकि इस खेल को मैच काफी चाहता हूँ। हालांकि मैं अपने ऊपर लगे प्रतिबन्ध को स्वीकार करता
Post Comment
No comments