क्या आप संभाल पाओगे जब पलक झपकते ही ही आपकी बाइक पकड़ेगी 400 की स्पीड
फ्रेंड्स दुनिया में ऐसी बहुत सारी बाइक से जो लोग यूज़ करते हैं लेकिन जो सबसे ज्यादा पावरफुल बाइक से लोगों ने सुख भाई कहते हैं और उनमें से कुछ बाइक आज हम देखेंगे।
Suzuki huwakava
सुजुकी हायाबूसा सुजुकी कंपनी प्रोड्यूस करती है और यह 1340 सीसी की बाइक है. इसमें चार सिलेंडर लगे हुए हैं और दो साइलेंसर यह 30 लीटर का क्या यूज करती है. 15 की एवरेज देने वाली यह बाइक 300 से ऊपर की स्पीड पकड़ सकती है. जैसे की हम सब जानते हैं यह बाइक हौंडा ब्लॉक बर्ड को स्पीड में पछाड़कर नंबर वन बनी थी।
Ninja H2R
अब तक की सबसे तेज तर्रार बाइक में से एक है. यह पलक झपकते ही 400 की स्पीड पकड़ सकती है. यह अब तक की सबसे गुड लुकिंग और फास्टेस्ट बाइक है. इसका प्रोडक्शन लिमिटेड होता है.
Post Comment
No comments