वैज्ञानिकों ने इसको बताया मुख के कैंसर के सबसे सामान्य लक्षण
दोस्तों चाहे शरीर के किसी भी हिस्से में कैंसर हुआ हो, इसी तरह मुंह का भी कैंसर होता है, इसे Oral कैंसर के नाम से जाना जाता है, आपको बता दें कि India मे मुंह के कैंसर के मामले ज्यादा पाए जाते हैं, इसके पीछे कारण यह है कि लोग तम्बाकू, गुटखा, पान आदि का सेवन बहुत ज्यादा मात्रा में करते हैं, लेकिन यदि आप सोचते हैं कि मुंह का कैंसर सिर्फ गुटखा, तम्बाकू खाने वाले लोगो को ही होता है, तो आप गलत हैं, मुंह कक कैंसर किसी को भी हो सकते हैं।
कैसे होता है मुंह का कैंसर
आमतौर पआर देखा जाता है कि मुंह का कैंसर से वही लोग ज्यादा पीड़ित होते हैं, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, इसके अलावा जो लोग मुंह की सफाई सही तरीके से नही करते हैं और मुंह मे होने वाली समस्याओं पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, ऐसे लोगो मे मुहं का कैंसर होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।
मुंह के कैंसर के सामान्य लक्षण की पहचान कैसे करें
1. मुंह के कैंसर की शुरुआत में मुंह के अंदर सफेद छाले या छोटेेे-छोटेेे घाव हो जाते हैं, इन पर सही से ध्यान नहीं दिया गया, तो आगे चलकर मुुंह का कैंसर बन जाता है।
2. मुंह से दुर्गंध आना, आवाज में बदलाव होंना, कुछ निगलने में तकलीफ होना आदि मुंह के कैंसर के लक्षण होते हैं, मुहं का कैंसर मुहं के अंदर कही भी हो सकता है।
3. मुंह में घाव होंना, सूजन होंना, लार मे खून निकलना, जलन होनाा, मुुंह मे दर्द होना आदि म मुंह के कैंसर की ओर इशारा करते हैं।
Post Comment
No comments