Breaking News

इसके नाम को सुनकर शायद आपको हँसी आये लेकिन इसके फायदे सुनकर चोंक जायेंगे


आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने वाले हैं, जो हमारे आसपास मिल तो बेहद आसानी से जाता है, लेकिन बेहतरीन गुणों से ज्यादातर लोग अनजान हैं, हम जिस पौधे की बात कर रहे हैं उसका नाम है बेशरम का पौधा, जी हाँ उत्तरी भारत में इसे इसी नाम से पुकारा जाता है, भले ही इसका नाम सुनकर हंसी आ जाये लेकिन ये बहुत फायदेमंद पौधा है।




बेशरम के पौधे के फायदे

यह दाद खाज में बेहद उपयोगी है, इसके लिए बेशरम के फूल को तोड़ लें, तो इसके डंठल से दूध जैसा गाढ़ा पदार्थ निकलता है, इस दूध जैसे पदार्थ को तुरंत ही अपने दाद खाज या खुजली वाले स्थान पर लगा लें, इससे कुछ जलन महसूस होगी, लेकिन इसके प्रयोग से पहले ही दिन से आराम मिलना शुरू हो जाता है और कुछ दिन तक लगातार इसे प्रयोग करने से दाद खाज और खुजली पूरी तरह ठीक हो जाता है।



इस पौधे के फूल और पत्तियों का रस घाव को बहुत जल्दी ठीक करता है, शरीर में कहीं चोट लग जाये और घाव हो गया हो तो ऐसे में बेशरम के पौधे के फूल और पत्तियों का रस निकालकर घाव पर लगा लें।



No comments